Instagram me Data Kaise Bachaye – Save Data on Instagram

instagram me data saver kaise kare

आजकल हर कोई instagram का इस्तेमाल करता है और आपको ये पता ही होगा कि इंस्टाग्राम बहुत तेज data खाता है, तो आज हम बताएंगे कि Instagram me Data Kaise Bachaye? insta pe data saver kaise kare? यानि कि आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप अपना इंटरनेट डाटा कैसे बचाएं और साथ ही साथ हम आपको ये भी बताएंगे कि ये काम कैसे करता है और इससे क्या होता है?

pexels photo 1092671
Photo by Lisa Fotios on Pexels.com

मैं एक इंस्टाग्राम प्रेमी हूँ, यानि कि मैं इंस्टाग्राम का बेहद इस्तेमाल करता हूँ जिससे मेरा इंटरनेट डाटा बहुत ही तेजी खतम हो जाता है। और जब मैं रील्स देखने लगता हूँ तब तो 1-2 घंटे मे पूरा डाटा ही खत्म हो जाता है। जिससे परेशान होके मैंने अपना इंस्टाग्राम का डाटा सेवर ऑन करदिया है जिससे मेरा काफी डाटा बच जाता है।

इंस्टाग्राम में डाटा कैसे बचाएं – Instagram me data kaise bachaye

Instagram me Data Kaise Bachaye
Instagram par data save kaise kare

इंस्टाग्राम मे डाटा बचाने के लिए एक सेटिंग आती है data saver कि जिससे हम इंस्टाग्राम चलाते वक्त अपना data save कर सकते हैं तो इसको ऑन करने के लिए क्या करना होगा चलिए जानते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने फोन मे instagram app खोल लेना होगा।
  2. अब आप नीचे दायें मे अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद आप अपनी प्रोफाइल मे आ जाएंगे, वहाँ पर आपको ऊपर दायें मे मेनू (☰) पर क्लिक करना है।
  4. फिर आपको settings पे क्लिक करना है
  5. फिर आपके सामने settings का मेनू आजाएगा, वहाँ पर आपको account पर क्लिक करना है
  6. Account मे जाने के बाद आपको Cellular Data Use पर क्लिक करना है
  7. वहाँ पर आपको Data Saver का ऑप्शन मिलेगा, उसे आपको on करदेना है। और आपका data saver ऑन हो जाएगा।

हमने आपको बताया कि insta pe data saver kaise kare? चलिए जानते हैं कि इंस्टाग्राम मे डाटा इतनी जल्दी कैसे खतम होता है।

इंस्टाग्राम मे डाटा कैसे खतम होता है?

आपके मन मे ये सवाल तो जरूर आते होंगे कि इंस्टाग्राम चलाते वक्त आपका डाटा इतनी जल्दी कैसे खर्च हो जाता है? या ये कि आप इंस्टाग्राम मे कुछ डाउनलोड भी नहीं करते तब भी आपका डाटा इतना जल्दी खर्च कैसे होता है? आपने देखा होगा कि आप जो भी reels या पोस्ट या वीडियोज़ देखते हैं वो एकदम अच्छी quality मे रहती है यानि कि हम कह सकते हैं कि वो HD मे रहती है।

content creator
Photo by Karolina Grabowska on Pexels.com

तो जो भी content creators होते हैं वो अपना कंटेन्ट full HD मे अपलोड करते है जिससे आपको वो लोग आपको अपने कंटेन्ट कि बेस्ट क्वालिटी दे सके। तो वही HD image या reels या videos देखने के लिए आपका डाटा बहुत तेज खतम होता है।

और सबसे ज्यादा डाटा इसीलिए reels मे खतम होता है क्योंकि रील्स मे आप 15-30 सेकेंड कि विडिओ देखते हैं जो कि कम से कम 30 MB कि रहती होगी तो अब आप समझ ही गए होंगे कि इंस्टाग्राम मे डाटा कैसे खतम होता है।

Instagram Data Saver – इंस्टाग्राम डाटा सेवर से जुड़े सामान्य प्रश्न

Instagram मे data saver ऑन करने से क्या होता है?

Instagram मे data saver ऑन करने से जो फ़ोटोज़ और वीडियोज़ होती हैं उनकी क्वालिटी कम करदी जाती है जिसे आप सेट नहीं कर सकते हैं। पर वह कम हो जाती है।

इंस्टाग्राम में हाई रेजोल्यूशन मीडिया का क्या उपयोग है?

ईनस्तग्राम मे हाई रेजोल्यूशन मीडिया का उपयोग creators करते हैं ताकि वो अपने followers को अच्छा कंटेन्ट प्रवाइड करा सके।

Instagram मे data saver ऑन करना जरूरी है क्या?

नहीं, Instagram मे data saver ऑन करना जरूरी नहीं यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं। इससे बस कॉन्टेन कि क्वालिटी कम हो जाती है जिससे data कम इस्तेमाल होता है।

इंस्टाग्राम कितने एमबी का होता है?

इंस्टाग्राम का दो एप होता है एक लाइट वर्ज़न और एक रेगुलर वर्ज़न। लाइट वर्ज़न 2.2 MB का होता है जो कि कम रैम वाले फोन के लिए बनाया गया है। और रेगुलर वर्ज़न 49 MB का है जो कि हर कोई इस्तेमाल कर सकता है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट मे हमने आपको बताया कि इंस्टाग्राम में डाटा कैसे बचाएं? Instagram me data saver kaise kare? और ये कैसे काम करता ये सब कुछ बताया, हमे आशा करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, और अगर आपको कोई और दिक्कत है तकनीकी दुनिया से जुड़ी तो हमे कमेन्ट मे बताए हम उसका उपाय अथवा अपना सुझाव जरूर देंगे।

अगर आपको यह पसंद आया हो तो यह जानकारी अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top