Telegram Message Not Sent Problem Solve In Hindi, हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि अगर आ[प टेलीग्राम पर मेसेज नहीं भेज पा रहा है, तो टेलीग्राम पर मैसेज न भेजे जाने की समस्या को आप कैसे ठीक कर सकते है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके टेलीग्राम पर आसानी से मैसेज भेजे जाना शुरू हो जाएंगे। तो पोस्ट को आप लास्ट तक जरूर पढ्न ताकि आप सारा अच्छे से समझ में आ जाए।
How to Fix Telegram message not sent problem 2023
अगर आप टेलीग्राम पर किसी को मैसेज नहीं कर पा रहे है तो आपको बता दे कि ये समस्या आपको तब देखने को मिलती है, जब आपको कोई व्यक्ति बार-बार ब्लॉक कर देता है या फिर रिपोर्ट कर देता है। इसी वजह से आपका मैसेज किसी भी व्यक्ति के पास नहीं जाता है।
अगर आपके पास टेलीग्राम ग्रुप है, और वह से आप मैसेज नहीं कर पा रहे है, तो इसका कारण है, की आपको टेलीग्राम ने ब्लॉक या आपका अकाउंट बेन कर दिया है, या फिर आपके अकाउंट पर किसी ने रिपोर्ट करवा कर आपका अकाउंट बंद करवा दिया है।
Follow some steps & fix telegram message not send problem
- जब आप अपने टेलीग्राम अकाउंट से किसी को मेसजे करते है, तो आपका मैसेज उस व्यक्ति के पास नहीं पहुँच पता है, जिसे अप भेजना चाहते है। और आपके सामने एक पॉपअप आ जाता है, आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- जब आप उस पॉपअप पर क्लिक कारेंगेतो आपका टेलीग्राम बॉट सपोर्ट लेकर जाएगा, आपका वाहा पे स्टार्ट का बटन देखने को मिलेगा आपको वाहा पर क्लिक कर देना है। अब टेलीग्राम देखेगा की आपका अकाउंट कब अनब्लॉक करना है, और उसमे वह टाइम लेता है, तो और आपको अपना अकाउंट जल्दी ओपें करना है, तो आपको टेलीग्राम को एक मैसेज भेजा होगा।
- टेलीग्राम को मैसेज करने के लिए आपको This is a mistake पर click करना है। और Next पर click कर देना है।
- Next पर क्लिक करने के बाद आपको Yes पर Click करना है, और उसके बाद आपको No! Never did that! पर क्लिक करके अपनी समस्या को वह पर लिख देना है, और टेलेग्राम सपोर्ट टीम को भेज देना है।
आपको मेसजे में जो लिखना है, वो हम आपको नीचे दे रहे है।
[ Dear Telegram Team,
I Never violate any community guidelines of your platform but by mistake you limited my account. this is my humble request to please remove this limit for my account ]
- मेसजे लिख कर भेज देने के 1 या 2 घंटे के बाद आपका टेलीग्राम ग्रुप या चैनल या फिर टेलीग्राम अकाउंट सब सही तरह से काम करना शुरू कर देंगे और आप मेसजे भेज सकते है।
आप इस तरह से अपने टेलीग्राम में मैसेज भेजने की इस समस्या को बहुत ही आसानी से और कुछ ही घंटो में सही कर सकते है। इस तरह से आपको अपनी समस्या सही करने मी ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगा।
अगर आपको हामरी यह पोस्ट पसंद आई है, तो आप हामरी इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर दे, ताकि उन्हे भी जब इस तरह का कोई प्रोब्लम आए तो वाहभी आसानी से सही कर सके।