What Is The Full Form Of DRM In Hindi?

नमस्कार दोस्तों DoStudyOnline में आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल के जरिये हम जानेगे कि DRM का फुल फॉर्म क्या (Full Form Of DRM) होता हैं यहाँ पर मैं कोशिश करूंगा की आपको सभी क्षेत्र में DRM के Full Form बता सकूँ और साथ ही यहाँ पर मैं आपको जानकारी दूंगा जिस भी क्षेत्र में DRM का Use होता है उस चीज़ को आपको Details में समझाने की कोशिश करूंगा तो चाहिए जानते है Full Form Of DRM हिंदी में 

Full-Form Of DRM In Hindi

DRM के वैसे तो बहुत सारे फुल फॉर्म होते है अलग अलग क्षेत्र में तो यहाँ पर वो सभी DRM के फुल फॉर्म बताऊंगा जिसका सबसे अधिक उपयोग किया जाता हैं 

DRM Full Form In Railway (रेलवे के क्षेत्र में DRM का फुल फॉर्म)

रेलवे में एक DRM का पद होता हैं और इसका Full Form Divisional Railway Manager होता हैं। इस पद में उस व्यक्ति को रेलवे से संबंधित हर प्रकार की जिम्मेदारी निभानी पड़ती हैं जो रेलवे में प्रशासनिक प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है, वह दिन-प्रतिदिन के ट्रेन संचालन, ट्रैक की खराबी, लोकोमोटिव, कोच, वैगनों, स्टेशन भवनों और डिवीजन के अधिकार क्षेत्र के भीतर अन्य अचल संपत्तियों के प्रभारी कहे जाते हैं। वहीं डीआरएम द्वारा बोर्ड के नए प्रबंधकों की पोस्टिंग की जाती है।

जैसे – इंडियन रेलवेज़ सर्विसेज़ ऑफ इंजीनियर्स (IRSE), इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (IRSME), इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (IRSEE), इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स (IRSSE), इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विस (IRAS), दो इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस (IRSS), इंडियन रेलवे पर्सनेल सर्विस (IRPS) और इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विसेजड (IRTS) पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी एक डीआरएम को ही सौंपी जाती है तो आप सभी को समझ आगया  होगा की DRM का क्या मतलब होता हैं।  

DRM Full Form In English (रेलवे) Divisional Railway Manager
DRM Full Form In Hindi (रेलवे) प्रभागीय रेलवे प्रबंधक



DRM Full Form In Computing Network 

Computing Network के क्षेत्र में डीआरएम का फुल फॉर्मDigital Rights Management” होता है | इसका प्रमुख रूप से उपयोग डिजिटल कॉपीराइट डेटा (जैसे सॉफ्टवेयर, मूवी, म्यूजिक) और हार्डवेयर तक पहुंच को नियंत्रित करने के लिए डिजिटल कॉपीराइट मालिकों द्वारा उपयोग की जाने वाली कई एंटी-पायरेसी तकनीक है, जो डिजिटल वर्क के विशिष्ट उदाहरण से जुड़े उपयोग प्रतिबंधों को संभालने की जिम्मेदारी निभाता है |

DRM Full Form In English (Computing Network) Digital Rights Management
DRM Full Form In Hindi (Computing Network) डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट

Full-Form Of Computer

DRM के कुछ अन्य Full-Form जो बहुत उपयोगी हैं…

DRM Full Form In (Miscellaneous) Dram
DRM Full Form In (Community) Digital Radio Mondiale
DRM Full Form In (Internet) Doesn’t Really Matter
DRM Full Form In (Software) Direct Rendering Manager
DRM Full Form In (Business) Digital Right Management
DRM Full Form In (Physics) Digital Radio Mondial
DRM Full Form In (Academic Science) Disaster Risk Management
DRM Full Form In (Police) Divisional Resource Manager
DRM Full Form In (Airport Codes)  Drama, Greece

आशा करता हूँ आप सभी को हमारा ये पोस्ट What Is The Full Form Of DRM In Hindi? पसंद आया होगा इसलिए आप सभी से एक निवेदन है कि ये आर्टिकल Full Form Of DRM अपने Study ग्रुप में ज़रूर शेयर करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top