Instagram me collaboration Kaise kare – Post Collab on Instagram in Hindi

Instagram me collaboration kaise kare

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि Instagram me collaboration kaise kare । तो इसमे हमारे काम आता इंस्टाग्राम का फीचर ‘Instagram Collaborator‘ या ‘Collaborator Feature’ या ‘Instagram Collab’, आप इसे कुछ भी कह सकते हैं इसका नाम कोई निश्चित नहीं है। तो आपको collab करने से पहले जानना होगा कि इंस्टाग्राम पर collab करते कैसे हैं।

मैं एक ब्लॉगर के साथ साथ एक इंस्टाग्राम का पेज भी चलाता हूँ जिसपे कुछ 8,000+ followers हैं। जिससे मुझे भी कभी कभी छोटी छोटी collaborations आ जाती हैं। तो पहले तो ये करने बहुत कठिन होता था यानि कि आप पोस्ट करिए फिर आपको अपने collaborater से analytics शेयर करने के लिए उसे बार बार स्क्रीनशॉट भेजना पड़ता था। पर जब से इंस्टाग्राम का नया फीचर आया तबसे ये काम आसान हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि instagram par collaboration kaise kare

How to Post Collab on Instagram in Hindi – Instagram me Collaboration Kaise Kare

Instagram Collaborator feature इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप इसे एक बार जान जाएंगे तो आपको फिर ये पोस्ट पढ़ने कि जरूरत कभी नहीं पड़ेगी, तो जानते हैं कि Instagram Collaborator कैसे यूज करें या फिर Instagram me collaboration kaise kare

Instagram Collaborator कैसे यूज करें
  • पहले आप जैसे फोटो या रील पोस्ट करते हैं वैसे पोस्ट करे और अपनी पोस्ट या रील सेलेक्ट करले
  • फिर आपको ‘Write a caption’ के नीचे “Tag People” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे
  • फिर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे ‘Add Tag’ और ‘Invite Collaborator’, आप Invite Collaborator पर क्लिक करे
  • फिर आपको जिसके साथ collab करना ह आप उसका username सर्च करे और उसपर क्लिक करे
  • अब आप पोस्ट मे caption और सारी जरूरी चीजे लिख के पोस्ट करदे

आप ऐसे किसी को Instagram me Collaboration के लिए invite कर सकते हैं।

Instagram collaboration accept kaise kare

अगर आपको किसी ने Instagram collab post के लिए इन्वाइट किया है या आपने जिसको इन्वाइट किया है वो collaboration accept kaise kare:

जिसको collab के लिए invite किया है उसके पास एक notification और Direct Message जाएगा कि उन्हे अपनी Post या Reel पर collaborator के लिए invite किया गया है और जैसे वो invite accept करते हैं वो post या reel पर collaborator बन जाएंगे| वो आपके invite को ignore भी कर सकते हैं।

Instagram Collaborator Feature क्या है

आपने देखा होगा कई Instagram Posts या Reels में जिसपे दो Usernames दिखते हैं। आप जब भी किसी पोस्ट पे दो यूसर्नेम देखे तब आप समझ जाइएगा कि वो पोस्ट या रील collaborated है यानि दोनों ने collab किया है।

इस feature को कोई भी यूज कर सकता है बस उसका अकाउंट ‘Private Account‘ नहीं होना चाहिए| इस feature को आप Reels और Posts पर इस्तेमाल कर सकते हैं| ये feature सभी के लिए उपलब्ध है, इसमे कोई भी limitation नहीं है कि आपके इतने followers होने चाहिए, आपके चाहे जीतने followers आप इस feature का इस्तेमाल कर सकते हैं।

a person checking his instagram collaboration
Photo by Lisa Fotios on Pexels.com

Instagram Collaborator Feature क्या है? Instagram Collaborator या Collab feature के अनुसार ‘आप अपने पोस्ट पे किसी अन्य Instagram Account Holder को invite कर सकते, जिससे कि आपकी पोस्ट पे आपका और उनका दोनों लोगों का username रहेगा (जैसे- username1 and username2) उनके Instagram Feed मे भी दिखाई देगी और तो और वो उस पोस्ट का एनालिटिक्स भी चेक कर सकते हैं, हालांकि के ऐसा नहीं है कि वो आपकी post एडिट या डिलीट कर सके| वो बस अपनी प्रोफाइल से वो पोस्ट हटा सकते हैं|’ यह feature content creators के लिए बहुत ही बढ़िया है।

इन्हे भी पढ़ें:

Instagram Collaborator से क्या फायदे है?

Instagram Collab या Collaborator से ज्यादातर फायदे brands को हैं क्योंकि इससे posts या reels कि engagement बढ़ जाती है| इससे क्या होता है कि जो भी posts या reels हैं वो दोनों लोगों के followers को दिखती हैं जिससे पोस्ट कि engagement बढ़ जाती है और जिसे collab के लिए invite किया जाता है वो उस post कि analytics देख सकता है।

Instagram Collaborator से जुड़े सामान्य प्रश्न

क्या इंस्टाग्राम पर कोलाब पोस्ट का प्रचार किया जा सकता है?

हाँ अगर आप अपने कोलाब पोस्ट का प्रचार यानि कि उसपे ads चलाना चाहें तो आप चला सकते हैं

आपको इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन फीचर कैसे मिलता है?

इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन फीचर सबको मिलता है। इसकी कोई भी requirements नहीं है कि आपके अकाउंट पे इतने फॉलोवर्स और इतनी पोस्ट होनी चाहिए। पर ऐसा हो सकता है कि अगर आपका अकाउंट नया हो तो आपको 1-2 हफ्ते लगे ये फीचर मिलने मे।

invite collaborator Instagram private account in Hindi

आप जैसे पब्लिक अकाउंट को collaborator के लिए इन्वाइट करते हैं वैसे ही आप Private Account को भी इन्वाइट कर सकते हैं बस उनकी Posts Privacy मे Allow Tags From मे Everyone selected रहना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top