Jaipur IRGY Nagar Nigam Bharti 2022: जयपुर नगर निगम मे विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरू

Jaipur IRGY Nagar Nigam Bharti 2022: राजस्थान के जयपुर शहर में नगर निगम में विभिन्न पदों पर भर्तियां आनी शुरू हो गई है और इसका विज्ञापन जारी कर दिया गया है

जयपुर नगर निगम वेस्टीज द्वारा जारी एक विज्ञप्ति क्रमांक 114 दिनांक 8 जुलाई 2022 के अनुसार मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022 2023 के अंतर्गत लागू इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-urban) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रबंधन हेतु इस जयपुर जिले की नगर निगम जयपुर हैरिटेज / नगर निगम ग्रेटर जयपुर / नगर परिषद कोटपूतली / नगर पालिका बगरू / बरसी / चौमू / जोबनेर / किशनगढ़ – रेनवाल / कोटपूतली / पावटा-प्रागपुरा / फुलेरा/ सांभरलेक / शाहूपुरी / विराट नगर) में कार्मिक विभाग कि अधिसूचना संख्या एफ 17 (4) डीओपी प्रत2/2014 दिनांक 11.31.2022 के अनुसार निम्न पदों के लिए संविदा पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2022-23 के बिन्दु सं० 6 पर की गई घोषणान्तर्गत “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-Urban) विभागीय क्रियान्वयन एवं प्रबंधन हेतु स्वायत्त शासन विभाग राज० जयपुर निर्देशानुसार तथा कार्मिक विभाग राज० सरकार की अधिसूचना संख्या एफ 17 (4) डीओपी / ए-2/2014 दिनांक 11.01.2022 की अनुपालना में जयपुर जिले की समस्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज / नगर निगम ग्रेटर जयपुर / नगर परिषद कोटपूतली / नगर पालिका बगरू /बस्सी / चौमू / जोबनेर / किशनगढ – रेनवाल / कोटपूतली / पावटा-प्रागपुरा / फुलेरा / सांभरलेक / शाहपुरा / विराट नगर) में कार्मिकों की नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई संविदा आधार पर / अनुबंध आधारित कार्मिकों का चयन करने हेतु निम्नानुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

Jaipur IRGY Nagar Nigam Bharti 2022 Date

इस भर्ती का आवेदन ऑफलाइन माध्यम द्वारा भरा जाएगा जिसको आप पोस्ट ऑफिस या व्यक्तिगत कर सकते हैं और इसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 शाम 6:00 बजे तक है जो भी इस वैकेंसी के लिए उत्सुक हैं वह अपना फॉर्म जल्द से जल्द अवश्य पूरा करा लें क्योंकि बहुत ही जल्द इस की अंतिम तिथि आ रही है

 Jaipur IRGY Nagar Nigam Bharti 2022 दस्तावेज

 वही सामान दस्तावेजों की जरूरत रहने वाली है यहां पर भी आपको जैसे

  •  आधार कार्ड
  •  बैंक पासबुक
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  मूल निवास
  •  फोटो

और कुछ अन्य दस्तावेज भी आपको लेकर जाने पढ़ सकते हैं इसलिए आपसे निवेदन है कि आप अपनी पूरी फाइल को लेकर जाए पता नहीं वहां क्या कौन सा दस्तावेज आपसे मांग दिया जाए इसलिए हम आपसे पहले ही कह रहे हैं कि आप अपने सारे दस्तावेजों को इकट्ठा कर ले और उनको लेकर जाएं 

जयपुर नगर निगम भर्ती 2022 आयु सीमा 

जो भी लोग जयपुर नगर निगम भर्ती में आवेदन कर रहे हैं उन लोगों का 1 जनवरी 2023 तक 21 वर्ष का होजाना आवश्यक है और इसकी अधिकतम आयु 40 वर्ष तक है अगर आप 40 वर्ष से ज्यादा के हैं तो आप इस फॉर्म को नहीं बढ़ सकते हैं और अगर आप 1 जनवरी 2023 तक 21 वर्ष के हो जाते हैं तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं

साथ ही इसमें कैटिगरी वाइज भी आयु में छूट मिलती है जैसे यहां पर 5 और 10 वर्ष की छूट दी गई है अगर आप उस कैटेगरी में है तो आप इस चीज को जरूर चेक कर ले 

जयपुर नगर निगम भर्ती 2022 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे करें

 आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है आप डाक द्वारा इनका आवेदन भर सकते हैं और आवेदन फॉर्म आपको किसी भी कंप्यूटर दुकान पर मिल जाएगा जिसका लिंक आपको मैं नीचे दे दूंगा यहां से आप हमको डाउनलोड कर सकते हो और अपना आप फॉर्म भर के पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हो यहां पर मैं बता दूं कि इस की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 तक है इसलिए आपसे निवेदन है कि जल्दी से जल्दी अपना फॉर्म पूरा करके भर दें और साथ ही पोस्ट ऑफिस में यह फॉर्म आपका जमा होगा तो पोस्ट ऑफिस जा कर यह फॉर्म जमा करा दें और जो भी शुल्क लग रहा है वह आप दे दे

 फॉर्म में जो भी ऑप्शन है उनको आप बहुत ही अच्छे से बने जैसे आपका फोन नंबर आपकी ईमेल आईडी आपका स्थाई पता कहां पर है यह सारी जानकारी आपको बहुत ही अच्छे से भरनी है ध्यान रहे आप कोई भी चीज गलत ना करें अगर आप गलत कर देते हैं तो आपका कॉल लेटर आते समय दिक्कत हो जाएगी

Jaipur IRGY Nagar Nigam Bharti 2022 Post Details

Post NameTotal Post
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री)22
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिप्लोमा)6
लेखा सहायक18
MIS मैनेजर18
शहरी रोजगार सहायक29
Total Post93
Jaipur IRGY Nagar Nigam Bharti 2022 Post Details

Jaipur Nagar Nigam Bharti 2022 Education Qualification

Post NameEducation
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री)सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिप्लोमा)सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा
लेखा सहायकB.Com / सी. ए. इन्टरमिडियेट (आई.पी.सी.) / ICWA (इन्टर) / कम्पनी सेकेण्डरी (इन्टर)
MIS मैनेजरBCA
शहरी रोजगार सहायकस्नातक + RSCIT कोर्स उत्तीर्ण
Jaipur Nagar Nigam Bharti 2022 Education Qualification

जयपुर नगर निगम भर्ती 2022 Salary

Post Nameमानदेय प्रति माह
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री)20000/-
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिप्लोमा)20000/-
लेखा सहायक12000/-
MIS मैनेजर12000/-
शहरी रोजगार सहायक7500/-
जयपुर नगर निगम भर्ती 2022 Salary

जयपुर नगर निगम भर्ती 2022 के लिए आवश्यक शर्ते 

1. राज्य सरकार के द्वारा इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश इस विज्ञप्ति का भाग माने जायेगें।

2. इस योजना का प्रशासनिक विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार है।

3. इस योजनान्तर्गत उक्त संविदा पदों के वर्ग के वर्गीकरण एवं संविदा अनुबन्ध के संबंध में कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचना/ आदेश / परिपत्र आदि के द्वारा प्रदत्त विभिन्न दिशा निर्देशों के तहत आरक्षण रोस्टर के अनुसार है।

4. इच्छुक अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिसमें आवेदित पद का नाम, पिता / पति का नाम जाति मूल निवासी, आयु, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता स्थायी पता, वर्ग जिसके लिये आवेदन किया गया है. मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी आदि का अंकन करते हुए तथा जाति. मूल निवासी आयु जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, स्थायी पता, वर्ग तथा सन्तान संबंधी घोषणा-पत्र आदि सभी दस्तावजों की स्वय प्रमाणित सत्य प्रतिलिपि संलग्न करेगें। आवेदन पत्र का प्रारूप नगर निगम जयपुर हैरिटेज (इन्दिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना- प्रकोष्ठ) कार्यालय में एवं नगर निगम जयपुर हैरिटेज की वेबसाईट www.jaipurmcheritage.org पर भी देखा जा सकता है।

5 उक्त संविदा सेवायें पूर्णतया अनुबंध पर आधारित है जिसकी अवधि वित्तीय 2022-23 वर्ष तक अर्थात् 31 मार्च, 2023 तक प्रथमतः प्रभावी होगी।

6. यदि सेवायें संतोषप्रद नहीं रहती है तो अनुबंधित कार्मिक को कभी भी अनुबंध समाप्ति कर सेवा से पृथक कर दिया जावेगा।

7. पदों की संख्या घटाई बढाई जा सकती है।

8. आरक्षित वर्ग के लिये राज्य सरकार के नियमानुसार पद आरक्षित होगें एवं विशेष योग्यजन हेतु नियमानुसार आरक्षण देय होगा।

9. 1 जनवरी 2023 को आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी।

10. किसी भी तरह का विवाद होने पर अन्तिम निर्णय जिला कलेक्टर जयपुर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक जयपुर (IRGY-U) का मान्य होगा तथा किसी भी तरह के विवाद कि स्थिति में न्यायिक क्षेत्र जयपुर जिला मुख्यालय होगा।

11. संविदा भर्ती पूर्णतया मैरिट पर आधारित होगी। इसके लिए साक्षात्कार का कोई प्रावधान नहीं है।

12. संविदा अभ्यार्थियों के प्राप्त आवेदनों के आधार पर संविदा पदों की पदवार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट तैयार की जावेगी तथा सफल / चयनित अभ्यार्थीयों से अनुबंध उन्हें आवंटित संबंधित निकाय द्वारा किया जावेगा।

13. संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के पद हेतु 80 प्रतिशत पद डिग्रीधारियों से तथा 20 प्रतिशत पद डिप्लोमाधारियों से भरे जावेगें।

14. एक अभ्यार्थी द्वारा केवल एक ही नगरीय निकाय में संविदा अनुबंध किया जावेगा अन्यथा सभी संविदा अनुबंध निरस्त कर दिये जायेगें। 15. OBC प्रमाण पत्र आवेदन की अन्तिम दिनांक 30.06.2022 से एक वर्ष से अधिक पुराना मान्य नहीं होगा एवं EWS का प्रमाण पत्र वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु वैध ही मान्य होगा।

16. शहरी रोजगार सहायक संविदा पद हेतु स्नातक + RSCIT उत्तीर्ण होना आवश्यक है परन्तु मैरिट लिस्ट का संधारण केवल स्नातक डिग्री के प्राप्तांक के आधार पर ही किया जावेगा RSCIT हेतु का कोई प्रावधान नहीं रखा जायेगा।

17. संविदा भर्ती वरियता के आधार पर की जायेगी तथा पदवार सभी पदों के लिये कुल पदों की पृथक-पृथक कमशः 20 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी।

18. संविदा भर्ती हेतु कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है अर्थात् आवेदन निःशुल्क किया जायेगा।

19. संविदा भर्ती किये जाने के उपरांत नगरीय निकायों का आवंटन जिला कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जयपुर द्वारा पदवार वर्गानुसार लॉटरी से किया जावेगा।

20. संविदा से भरे जाने वाले पदों की भर्ती जिले की समस्त स्थानीय निकायों के लिये नगर निगम जयपुर हैरिटेज / नगर निगम ग्रेटर जयपुर / नगर परिषद कोटपूतली / नगर पालिका बगरू /बस्सी / चौमू / जोबनेर / किशनगढ – रेनवाल / कोटपूतली / पावटा-प्रागपुरा / फुलेरा / सांभरलेक / शाहपुरा / विराट नगर) संविदा पदों के लिये की जा रही है।

21. आवेदक का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।

22. आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 25.07.2022 सायं 6:00 बजे तक रहेगी।

23. राजस्थान के अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षित पदों हेतु पात्र एवं उपयुक्त आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर इन पदों को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जायेगा।

24. महिला हेतु रिक्तियों का आरक्षण क्षैतिज प्रवर्गानुसार सामान्य महिला 20 प्रतिशत विधवा महिला 8 प्रतिशत एवं विवाह विधिन्न महिला 2 प्रतिशत होगा। महिला अभ्यार्थियों का आरक्षण उसके संबंधित प्रवर्ग में जिनकी वे महिला आवेदक है आनुपातिक रूप से समायोजित किया जावेगा।

25. स्पष्टीकरण किसी वर्ग अनारक्षित पद, सामान्य वर्ग / अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पात्र एवं उपयुक्त महिला आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर उस पद को उसी वर्ग के पुरुष आवेदक से भरा जावेगा। विवाहित महिला आवेदक का अपने पिता का नाम, निवास स्थान एवं आय के आधार पर जारी अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग का नॉन किमीलियर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा पति के नाम एवं आय के आधार पर जारी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

Jaipur Nagar Niyam Form LinkDownload Here
Jaipur Nagar Niyam Official NotificationDownload Here
Official WebsiteClick Here
Home PageDoStudyOnline

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top