नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आप लोग को बताने वाला हूं कि कैसे आप किसी की भी फोटो (इमेज )के जरिए आप कैसे पता कर सकते हो कि सामने वाला Person कौन है किसकी फोटो है उसकी जानकारी आप कैसे पता कर सकते हो एक फोटो से, इस आर्टिकल में मैंने आपको यही चीज बताई हुई है कि कैसे आप एक इमेज से किसी भी व्यक्ति पर्सन की  डिटेल्स निकाल सकते हो 

जाने अनजाने में हम लोग बहुत सारी Images को देखते हैं और हम लोग को नहीं पता होता है कि यह किसकी इमेज है इसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल क्या है इसका नाम क्या है तो वह सारी चीजें हम लोग एक इमेज के जरिए पता कर सकते हैं कैसे करना है वह मैंने आपको इस आर्टिकल में Step By Step बताया हुआ है

किसी भी इमेज की डिटेल्स हम लोग गूगल से निकालेंगे जी हां गूगल से, बिल्कुल आप किसी भी इमेज की डिटेल्स निकाल सकते हो अगर वह इमेज बिल्कुल रियल है और गूगल के डेटाबेस में उसका डाटा सेव है तो आपको उस इमेज की जानकारी मिल जाएगी आपको पता लग जाएगा कि उस इमेज में कौन है उसका क्या नाम है उसकी कांटेक्ट इनफार्मेशन क्या है उसका सोशल मीडिया अकाउंट क्या है उसका एड्रेस क्या है जो भी सारी चीजें AVAILABLE होगा वह आपको पता लग  जाएंगे

किसी भी इमेज की डिटेल्स अब मोबाइल फोन से भी निकाल सकते हो और अपने कंप्यूटर और लैपटॉप से भी निकाल सकते हो दोनों में बिल्कुल सेम प्रोसेस है और दोनों की प्रोसेस में आपको आगे बता दूंगा तो अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो आप मोबाइल फोन वाली स्टेप पढ़कर किसी भी इमेज की डिटेल्स निकाल सकते हो और अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप कंप्यूटर वाली स्टेप्स पढ़कर किसी भी इमेज की डिटेल्स को निकाल सकते हो

कंप्यूटर/लैपटॉप से किसी की भी Image(Photo) की Details कैसे पता करे?

सबसे पहले बात करते हैं कि आप कंप्यूटर से किसी भी इमेज की डिटेल्स को कैसे पता करोगे तो इसके लिए सबसे पहले आपको सर्च इंजन पर जाना आप कोई भी सर्च इंजन यूज कर रहे हो गूगल याहू कोई सा भी यहां पर आपको लिखना है Google Image Search

तो ऐसा जैसे ही आप लिखोगे तो गूगल की एक वेबसाइट आ जाएगी जिस पर आप इमेज सर्च कर सकते हो वहां पर आपको अपनी एक इमेज को सिलेक्ट करना है और सिंपल Enter के बटन पर क्लिक कर देना है तो अगर गूगल के पास इस इमेज की जानकारी होगी तो आपको पता लग जाएगा कि इस इमेज में कौन है उसका नाम क्या है सारी चीजें आपको गूगल बता देगा

Android Phone से किसी की भी Image(Photo) की Details कैसे पता करे?

अब बात करते हैं कि आपको अपने एंड्रॉयड फोन से किसी भी इमेज की डिटेल्स को कैसे पता करना है तो अपने स्मार्टफोन से किसी भी इमेज की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले गूगल लेंस (Google Lens) को इंस्टॉल करना होगा यह एक  गूगल का एप्लीकेशन है जिसके जरिए हम लोग इमेज को सर्च करेंगे  तो आपको गूगल लेंस को ओपन करना है और यहां पर आपको जो भी इमेज फोटो सर्च करनी है उसको आपको उससे Select करना है और सिंपल सर्च कर लेना है तो अगर गूगल के पास इस इमेज का डाटा होगा तो वह आपको दिखा देगा कि यह इमेज किसकी है या इससे मिलता-जुलता आदमी यह है इसका नाम यह है सारी चीजें आपको गूगल बता देगा

बिना किसी Extra App डाउनलोड किये बिना Android Phone से किसी की भी Image(Photo) की Details कैसे पता करे?

अब आपको एक दूसरा तरीका बताता हूं जिससे आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए किसी भी इमेज की डिटेल्स को पता कर सकते हो अपने एंड्रॉयड फोन में तो इसके लिए  आपको अपना इंटरनेट ब्राउजर ओपन करना है 

Internet Browsers जैसे : Google Chrome, Mozilla Firebox, Opera Mini… More

तो यहां पर मान लेते हैं कि मैं यूज कर रहा हूं क्रोम ब्राउजर तो यहां पर सबसे पहले आपको ब्राउज़र की डेस्कटॉप साइट को इनेबल करना है तो इसके लिए आपके सामने 3dot दिख रहे होंगे आप इमेज को भी फॉलो कर सकते हो आपको 3dot पर क्लिक करना और यहां पर आपको एक ऑप्शन फाइंड करना है जिसका नाम होगा डेस्कटॉप साइट इस ऑप्शन को आपको इनेबल कर देना होगा

और इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आपको सर्च करना होगा गूगल इमेज सर्च और जैसे ही आप सर्च करोगे तो यहां पर सबसे पहले आपके सामने वेबसाइट आ जाएगी  जिसकी हेल्प से आप इमेज को सर्च कर सकते हो तो सिंपल आपको जो पहली वाली वेबसाइट आ रही है लिंक में उसका नीचे दे दूंगा उस पर आपको क्लिक करना है और वहां से फिर आपको एक कोई फोटो सेलेक्ट करनी है जिसको आप कुछ सर्च करना है और सिंपल आप सर्च कर सकते हो फिर गूगल के पास अगर जानकारी होगी तो वह आपको भेज देगा और आप पता कर सकते हो कि वह फोटो किसकी है उस फोटो में कौन है सारी चीजें आपको समझ में आ जाएंगे

तो यह कुछ तरीके हैं जिसकी हेल्प से आप किसी भी फोटो की डिटेल्स निकाल सकते हो आप पता कर सकते हो कि उस फोटो में कौन है उसका क्या नाम है वह कहां पर रहता है उसका कांटेक्ट इनफार्मेशन क्या है सारी चीजें आप पता कर सकते हो तो  आशा करता हूं आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अगर  आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं हम आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे