रेडमी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है – Redmi ka sabse achha phone kaun sa hai

Redmi K50i 5G Phantom Blue

अगर हमे नया फोन खरीदना होता है तो हमारे मन मे एक बार रेडमी का नाम जरूर आता है। हम सोचते हैं कि रेडमी का फोन लेलेते हैं सस्ते मे अच्छा भी मिल जाएगा, पर फिर हमे ये नहीं समझ मे आता कि हम ले तो कौनसा फोन ले। तो इसीलिए मैं आज आपको बताने वाले हैं कि रेडमी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

अगर हम लोग Redmi के फोन पर नजर डाले तो यही देखा गया है कि इसके सारे फोन अच्छे ही होते हैं लेकिन अच्छे में से भी सबसे अच्छे यानी कि सबसे अच्छे रेडमी फोन का चयन करना थोड़ा कठिन हो जाता है। तो मैं आपको बताऊँगा कि आपको रेडमी का कौनसा फोन लेना चाहिए। मैं एक मोबाईल addict हूँ और मुझे रेडमी के फोन के बारे मे बहुत ज्ञान है क्योंकि मेरे घर मे अभी तक 7 रेडमी के फोन आ चुके हैं। आप कह सकते हैं कि मेरे घर मे सबको रेडमी ही पसंद है।

रेडमी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

रेडमी मोबाईल इंडियन मार्केट कि सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों मे से एक है। इसके फोन इसके प्राइस के लिए जाने जाते हैं और इसके फोन अपने प्राइस के हिसाब से बहुत ही बढ़िया होते हैं कि ये उस रेंज कि सारी स्मार्टफोन को टक्कर देती है। तो चलिए जानते हैं कि Redmi ka sabse Achha Phone kaun sa hai

Redmi K50i 5G

Redmi K50i 5G अभी जल्द ही इंडिया मे लॉन्च किया गया है एक बहुत ही बेहतरीन specifications के साथ बहुत ही बेहतरीन दाम मे। 2019 मे रेडमी ने अपनी K सीरीज का पहला फोन k20 और k20 pro लॉन्च किया था, जो कि बहुत बेहतरीन फोन था। फिर कुछ कारणों से रेडमी ने अपने k series के फोन भारत मे नहीं लॉन्च किया पर अब फिरसे उसने अपना नया k सीरीज फोन जो कि Redmi K50i 5G है इंडिया मे लॉन्च करदिया है। मैं आपको बताऊँ मैंने भी 2019 मे k20 खरीदा था और वो फोन 4 साल से एकदम बेहतरीन चल रहा। तो चलिए जानते हैं इसकी खासियत के बारे मे।

Redmi K50i 5G Phantom Blue

Redmi K50i 5G

  • Dimensity 8100
  • 6.6″ FHD+ 144Hz Dolby Vision display
  • 64MP+8MP+2MP Rear Camera
  • 16MP Front Camera
  • 5080 mAh with 67W Turbo Charge

Redmi K50i 5G को इंडिया मे July 2022 मे लॉन्च किया गया है। रेडमी कि K सीरीज गेमिंग के लिए जानी जाती है जो कि इसकी specifications से साफ पता चलता है। तो चलिए जानते हैं Redmi K50i 5G के specifications क्या क्या है :

  • इस फोन मे 6.6″ FHD+ IPS डिस्प्ले है जो कि 144Hz का refresh rate सपोर्ट करता है
  • इस फोन मे Gorilla Glass 5 का protection आता है
  • इस फोन मे MediaTek Dimensity 8100 का प्रोसेसर है
  • इस फोन के बैक मे तीन कैमेरे (64MP Wide Angle, 8MP Ultra-Wide और 2MP Macro) और फ्रन्ट मे एक (16MP Wide Angle) कैमरा है
  • इस फोन मे 5080 mAh कि बैटरी है जो कि 67W तक कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है
  • ये फोन तीन कलर Phantom Blue, Quick Silver & Stealth Black में आता है
  • इस फोन के दो varient 6GB+128GB & 8GB+256GB है

Redmi Note 11 Pro + 5G

Redmi Note 11 Pro + 5G अभी कि समय में रेडमी का सबसे अच्छा फोन और रेडमी का सबसे महंगा फोन भी है हालांकि xiaomi अपनी नोट सीरीज का अगला वर्ज़न रेडमी 12 सीरीज भी लॉन्च करने वाली ह जो बेहद ही इससे अच्छा होगा पर अभी के लिए रेडमी का सबसे अच्छा फोन यही है। हमने यहाँ पर xiaomi के फोन्स को नहीं जोड़ा है।

Redmi Note 11 Pro + 5G एक बहुत ही सुंदर और प्रीमियम लुक के साथ आता है जिसमे तीन कलर्स आते हैं:- Stealth Black, Mirage Blue और Phantom White। यह फोन तीन varient मे आता है – 6GB+128GB / 8GB+128GB / 8GB+256GB

Mi 11X Pro

Mi 11X Pro मोबाइल को 23 अप्रैल 2021 को लॉन्च किया गया था। इसके बैक कैमरा 108, 8 और 5 मेगापिक्सल के हैं जो कि आपको हर तरह के फोटो लेने में सहायता करता है और साथ ही साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है और तो और इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज पहले से मौजूद है लेकिन इस फोन का प्राइस थोड़ा अधिक है Mi 11X Pro का price ₹37999 का आता है।

  • Mi 11X pro 6.67 इंच के Touch screen के साथ आता है।
  • Mi 11X pro ka resolution 1080×2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 
  • Mi 11X Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। 
  • यह 8GB रैम के साथ आता है। 
  • Mi 11X Pro Android 11 version है 
  • यह 4520mAh की बैटरी द्वारा संचालित है।
  • Mi 11X Pro फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Xiaomi Mi 10

Xiaomi ने भारत में Mi 10 5G को स्मार्टफोन लॉन्च करके एक साहसिक कदम उठाया है। इस फोन के फ्रंट और बैक पर कर्व्ड ग्लास क्लासी और बहुत ही खूबसूरत लगता है। यह हाई-ग्लॉस फिनिश के साथ मिलकर इसे देखने में आकर्षक बनाता है। Xiaomi Mi 10 की price ₹42999 से शुरुआत होती है।

  • इस फोन के बैक में चार कैमरे दिए हुए हैं 108+13+2+2 मेगापिक्सल। 
  • इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल कैमरा जो कि एक सेल्फी कैमरा है।
  • Mi 10 5G में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन है और यह काफी शार्प है। 
  • Mi 10 रेजोल्यूशन फुल-एचडी+ (2340×1080) है।  
  • डिस्प्ले भी 90Hz पर चलता है।
  • यह 8GB रैम के साथ साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों लोग अक्सर गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते रहते हैं कि अच्छे फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम जानेंगे कि रेडमी का सबसे अच्छा फोन कौन सा है? (Redmi ka sabse Achha Phone kaun sa hai) तो यह सारे रेडमी के सबसे अच्छे फोन है तो आप अपने बजट के हिसाब से फोन का सिलेक्शन अवश्य करें। कौन से कंपनी का फोन सबसे अच्छा होता है?

हालांकि दोस्तों रेडमी के सभी फोन अच्छे होते हैं इसलिए भारत में सबसे अधिक बेचे जाने वाला स्मार्टफोन रेडमी ब्रांड है। अगर आपको यह रेडमी की सारी इनफार्मेशन पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के बीच यह इंफॉर्मेशन अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top